धनु राशिफल 2020 | Dhanu Rashifal 2020 in Hindi | Sagittarius Horoscope 2020 | Boldsky

2019-12-21 90

The horoscope 2020 readings suggest that this year is expected to be very auspicious for the people of Sagittarius, because at the beginning of the year, Jupiter will remain in its own zodiac sign. The creation of beneficial results will fill you up with new energy. It is said that due to Jupiter in your zodiac, your weaknesses do not emerge out in front of people and by this, you can eliminate your difficulties. Acharya Ajay Dwivedi Ji reveals the detailed horoscope of Sagittarius in the year 2020.

धनु राशि के जातकों के लिये वर्ष 2020 बहुत ही शुभ रहने के आसार हैं क्योंकि वर्ष की शुरुआत में ही राशि स्वामी बृहस्पति स्वराशि में विराजमान रहेंगें। गुरु का स्वराशि में होना आपके लिए हंस महायोग बनाएगा। Dhanu Rashifal 2020 की कुंडली में इस योग के होने से आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होगा। कहा जाता है कि लग्न या राशि में बृहस्पति के होने से आपके अंदर जो भी अवगुण हैं वह किसी के सामने नहीं आ पाते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने अवगुणों को छुपाएं। आचार्य अजय द्विवेदी जी ने धनु राशि के साल 2020 के बारे में विस्तार से बताया है ।

#SagittariusHoroscope #DhanuRashifal2020 #DhanuRashi2020